बुधवार को कोशिश पफाउंडेशन के नरेश पारस ने विक्टोरिया पार्क ताजगंज के पास से एक युवक को पकड लिया, वह मेडिकल वेस्ट को अलग अलग कर रहा था। उसके पास से एसएन में इस्तेमाल हुए ब्लड पाउच, सिरेंज, ड्रिप सेट सहित ग्लूकोज की बोतलें थी। यह मेडिकल वेस्ट लोगों के लिए घातक हो सकता है। कबाड वाले ने अपना नाम गोबर चोकी निवासी कालीचरन बताया और उसका कहना है कि वह ताजगंज में कैलाशी कबाड वाले को वेस्ट बेचता है। स्वास्थ्य विभाग में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
एसएन कर्मचारी बेच रहे प्लास्टिक का वेस्ट
मेडिकल वेस्ट की प्लास्टिक का रेट अच्छा मिलता है। यह उच्च क्वालिटी की प्लास्टिक होती है। एसएन के कर्मचारी कबाड वालों को वेस्ट बेच रहे हैं। इस मामले की जांच कराई जा रही है।
Leave a comment