मामला मेरठ का है। ककरखेडा राम नगर की रहने वाली युवती देहरादून से मेडिकल की तैयारी कर रही थी, वहां उसके संबंध मुरादाबाद संभल निवासी प्रभाकर से हो गए और वह उसके घर मेरठ आने लगा। मीडिया की खबरों के अनुसार परिजनों ने युवती की फरवरी 2015 में शादी मेरठ निवासी एडीओ धर्मेंद किशन से कर दी। 29 मार्च को धर्मेंद पत्नी के साथ नैनीताल हनीमून मनाने गया, वहां वह कमरे से गायब हो गई। इस मामले में युवती के परिजनों ने धर्मेंद्र किशन पर युवती की हत्या करने के आरोप लगाते हुए मेरठ में मुकदमा दर्ज करा दिया।
स्टेशन पर प्रेमी के साथ पकडी गई
युवती को मेरठ पुलिस ने कैंट स्टेशन से प्रेमी प्रभाकर के साथ पकड लिया। कोर्ट में पेश करने पर युवती ने प्रेमी के साथ भागने की जानकारी दी, इस पर परिजनों ने युवती को घर पर रखने से मना कर दिया, इसके बाद उसे नारी निकेतन भेज दिया गया है
Leave a comment