आगरालीक्स.. आगरा में तेज बारिश और ओलों से फसल नष्ट होने पर किसान हाईटेंशन बिजली की लाइन के पोल पर चढ गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद ताराचंद करीब द तीन घंटे बाद पोल से नीचे उतर आया है।
आगरा में सोमवार और मंगलवार रात को आंधी, बारिश और ओलों से फसल बर्बाद हो गई। इससे किसान परेशान हैं, गेंहू, आलू सरसों की फसल बर्बाद होने से आहत Farmer Climb Tower फतेहाबाद के गांव पारौली सिकरवार निवासी 40 साल के ताराचंद ने कर्जा लेकर 40 बीघा में आलू, गेंहू और सरसों की खेती की थी। Crop Destroy rain बारिश, आंधी और ओलों से उसकी फसल बर्बाद हो गई।
हाईटेंशन बिजली की लाइन के पोल पर चढा किसान
फसल को बर्बाद देख ताराचंद के होश उड गए। बुधवार सुबह वह खेत पर पहुंचा और हाईटेंशन बिजली की लाइन के पोल पर चढ गया। ताराचंद के हाईटेंशन बिजली की लाइन के पोल पर चढने की जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस फोर्स भी पहुंच गया, उसे उसे नीचे उतारने के प्रयास में जुट गए.
मुआवजा की मांग
किसान मुआवजे की मांग कर रहा है, उसका कहना है कि उसने दूसरे का खेत लेकर फसल की थी, आंधी, बारिश और ओले में फसल बर्बाद हो गई। पफसल के लिए कर्जा लिया था, इससे वह परेशान है। ग्रामीण क्षेत्र में बारिश और ओला गिरने से फसल नष्ट होने से बडी संख्या में किसान परेशान हैं।