पफीरोजाबाद के थाने में तैनात एक महिला दरोगा की मां की तबीयत खराब होने पर वह कार से उन्हें लेकर राजपुर चुंगी स्थित पैंगोरिया हॉस्पिटल पहुंची। उन्होंने अपनी गाडी हॉस्पिटल के बगल में लवानियां डेयरी के बाहर खडा कर दिया, डेयरी संचालक रोहित लवानियां ने इसका विरोध किया, इस पर कहासुनी होने लगी। महिला दरोगा का आरोप है कि रोहित लवानियां के पिता दिनेश, भाई दीपक कर्मचारी निर्मेश ने मारपीट शुरू कर दी, उन्हें सडक पर गिरा दिया। महिला दरोगा के भाई नरेंद्र की भी पिटाई लगाई। पुलिस ने रोहित को रोका तो उन्होंने दरोगा मुख्तार के भी थप्पड जड दिया। इस मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Leave a comment