आगरालीक्स.. आगरा में एक युवती के अश्लील फोटो और मोबाइल नंबर अश्लील वेबसाइट पर डाल दिए, फोन आने लगे, आरोप है कि युवती की भाभी ने ही फोटो और मोबाइल नंबर वेबसाइट पर डाले हैं। इस मामले में थाना सदर में छेडछाड और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के सदर क्षेत्र में युवती अपने मायके में रहती है, उसके पिता और भाई की मौत हो गई है। भाई की मौत के बाद भाभी भी साथ रह रही है। परिवार में युवती, उसकी मां और भाभी हैं। युवती और भाभी में आए दिन विवाद होता है।
वेबसाइट पर युवती का मोबाइल नंबर, एस्कार्ट के लिए आ रहे कॉल
छह मार्च से युवती के मोबाइल पर कॉल आने लगे। कॉल करने वाले युवती से उसके रेट पूछ रहे हैं, इससे वह तनाव में आ गई। कुछ लोगों ने उसे वीडियो कॉल भी कर दी। युवती के मोबाइल पर लगातार कॉल आने से वह परेशान हो गई। इसी दौरान उसके पास एक कॉल आया, युवती ने कॉल करने वाले युवक से पूछा कि नंबर कहां से मिला। उसने बताया कि युवती का मोबाइल नंबर एस्कार्ट प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट पर पडा है, उसके फोटो भी हैं।
युवती ने भाभी पर लगाए आरोप
युवती को शक है कि यह काम युवती की भाभी ने किया है। युवती के भाई की मौत होने के बाद उसकी भाभी बाहर जाने लगी है, इसका युवती ने विरोध किया तो विवाद होने लगा। विवाद बढता ही जा रहा है। युवती को शक है कि उसकी भाभी ने परेशान करने के लिए यह किया है।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में युवती की तहरीर पर थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चल जाएगा कि मोबाइल नंबर किसने डाला है और फोटो किसके द्वारा डाले गए हैं। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।