आगरालीक्स…. आगरा में पहली रात को ही पति के फोन से पत्नी ने प्रेमी को फोन किया, पति और पत्नी के बीच के पांच मामलों में हुई सुलह।
आगरा में रविवार को परिवार परामर्श में पति पत्नी के बीच के मामलों की काउंसिलिंग की जाती है। इस बार 30 पति पत्नी बुलाए गए। इसमें से पांच में सुलह हो गई।
पहली रात को दोस्त को किया फोन
परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे एक मामले में आगरा के शाहगंज निवासी युवक की शादी चार महीने पहले हुई है। पहली रात पर ही युवती ने अपने पति से उसका मोबाइल मांगा, युवक ने सोचा की पत्नी अपने घरवालों से बात करना चाहती है, आरोप है कि युवती ने अलग जाकर बात की। इसके बाद नंबर डिलीट कर दिया।
पति के मोबाइल पर आया युवक का फोन
अगले दिन पति के मोबाइल पर युवक का फोन आया, उसने उसकी पत्नी से बात करने के लिए कहा, युवक ने उसका नाम पूछा तो नहीं बताया। इसके बाद फोन काट दिया। इससे विवाद शुरू हो गया, पत्नी से पूछा कि युवक कौन था जिसने फोन किया, उसने भी नहीं बताया। 10 दिन बाद युवती अपने मायके आ गई। यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, दोनों में सुलह कराने के प्रयास किए गए लेकिन बात नहीं बनी।