मंगलवार सुबह लगभग दस बजे आगरा महानगर की बस किरावली से कलक्ट्रेट जा रही थी। इसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। आगरा-फतेहपुर सीकरी रोड स्थित सराय गांव के पास टेंपो को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी। हादसे के बाद चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण सवारियों की मदद के लिए तालाब में कूद पड़े और एक-एक कर सभी को बाहर निकालने लगे। घायलों में पप्पू पुत्र इस्लाम निवासी किरावली, शहीद पुत्र वाकी रज्जा निवासी किरावली, चोबसिंह पुत्र संतोषी निवासी मंगोला कला फतेहपुर सीकरी, रुक्मिणी, जितेंद्र निवासी मिढ़ाकुर समेत आठ लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना 100 नंबर पर दी। इस पर थाना मलपुरा पुलिस, सीओ अछनेरा विजय कुमार, एसडीएम सदर दिनेश कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायलों को इमरजेंसी भिजवाया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से बस को सीधा करने का प्रयास किया लेकिन नहीं हुई। लगभग एक घंटे बाद पुलिस की क्रेन मौके पर पहुंची और तब बस को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद ग्रामीण दोबारा सवारियों की तलाश में तालाब में घुसे लेकिन कोई नहीं मिला।
Leave a comment