आगरालीक्स…कान्हा बरसाने में आ जइयो बुलाए गई राधा प्यारी…आगरा में श्री गिर्राज जी सेवा मण्डल परिवार ने राधा कृष्ण के स्वरूपों संग खेली होली
श्रीगिर्राज जी सेवा मंडल परिवार के होली मिलन समारोह में श्रीकृष्ण मोर का रूप धारण कर पहुंचे। वृन्दावन से आयी मंडली में राधा-कृष्ण के स्वरूपों के संग मंडल के सदस्यों ने भक्तिमय अंदाज में कुछ इसी तरह फूलों की होली का आनन्द लिया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे के माथे पर चंदन लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। संस्थापक नितेश अग्रवाल, बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर, सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, अजय गोयल, मनोज गर्ग, अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, महामंत्री रविन्द्र गोयल कोषाध्यक्ष चंद्र मोहन बंसल ने गिरिराज महाराज की आरती उतारी। इस अवसर पर नीरज, पवन अग्रवाल, विशाल बंसल, आशी, सीमा, शिवानी, उर्मिला, स्वीटी, प्राची, कविताआदि मौजूद थे।