आगरालीक्स…आगरा में इस स्कूल के सभी 45 साल से अधिक शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों ने लगवाई कोविड 19 वैक्सीन..सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया.
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधन की एक और पहल
कोरोना महामारी के एक बार पुनः तेजी से बढ़ रहे प्रसार को ध्यान में रखते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के प्रबंधन द्वारा आज 3 अप्रैल को अपने पैंतालीस वर्ष से अधिक आयु वाले सभी शैक्षणिक एवं सहायक कर्मचारियों के लिए वैक्सीनेशन कराया गया। इस वैक्सीनेशन के माध्यम से उन्होंने अपने उत्तरदायित्व निर्वहन के साथ ही साथ छात्रों एवं अभिभावकों को उनकी सुरक्षा और विश्वास का संदेश देने का प्रयास किया है। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि भविष्य में जब भी सरकार 45 वर्ष से कम आयु के वैक्सीनेशन की अनुमति प्रदान करेगी तो विद्यालय प्रबंधन अपने समस्त शिक्षक वर्ग और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का वैक्सीनेशन का खर्च भी स्वयं ही उठाएगा। ऐसा होने पर कोरोना काल में भी शिक्षण कार्य निर्बाध गति से चल सकेगा।