आगरालीक्स…(Agra Coronavirus Update 6th April 2021)… आगरा में छह दिन में 344 कोरोना के केस, शादी समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नई पाबंदी, सख्ती से होगा पालन।
आगरा में अप्रैल में छह दिन में कोरोना के 344 नए केस आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय केस बढकर 396 पहुंच गए हैं। कोरोना के केस तेजी से बढने पर नई आदेश जारी किए गए हैं।
शादी समारोह और सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए नियम
कोरोना के केस बढने के बाद शादी समारोह सहित मांगलिक कार्यक्रम और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लोगों की संख्या सीमित कर दी गई है। अब शादी समारोह बंद स्थान में होता है तो 100 लोग ही बुलाए जा सकेंगे, खुले स्थान में कार्यक्रम करने पर अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
11 अप्रैल तक 8 वीं तक के स्कूल हैं बंद
आगरा में कक्षा आठ तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। सभी स्कूल बंद हैं, ऐसे में कुछ स्कूलों ने आनलाइन क्लासेज भी शुरू कर दी हैं। कक्षा नौ से 12 वीं तक के छात्रों के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।
आगरा में कोरोना
आगरा में छह अप्रैल मंगलवार को कोरोना के रिकॉर्ड 82 केस मिले हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11068 पहुंच गई है।
कोरोना के सक्रिय केस 396
कोरोना से ठीक हुए मरीज 10492
कोरोना से मौत 180
कोरोना की जांच को लिए गए सैंपल 642736
छह अप्रैल को इन कालोनियों से मिले कोरोना के नए केस
आशियाना एस्टेट रोहता
आदर्श नगर खेरिया मोड
जयपुर हाउस
अपर्णा गार्डन विजय नगर
अर्जुन नगर साउथ
अर्जुल नगर वेस्ट
अयोध्या कुंज अर्जुन नगर
बसेरा एन्क्लेव दयालबाग
ब्रज द्वारिका पश्चिमपुरी
चंद्रा नगर
दयाल बाग
द्वारिका कुंज सिकंदरा
गणपति अपार्टमेंट शीतला रोड
गणपति सिटी सिकंदरा
गोकुल धाम कालोनी
एचआईजी संजय प्लेस
इंद्रा कालोनी
जगदीशपुरा
जय राग बाग दयालबाग
ज्याति नगर
कबीर कुंज दयालबाग
अछपुरा
कमला नगर
लाजपत कुंज खंदारी
लाल कुर्ती आगरा कैंट
लोहामंडी
मारुति एस्टेट शाहगंज
मउ रोड
नामनेर
न्यू आदर्श नगर बल्केश्वर
न्यू आगरा कालोनी
न्यू राधा नगर बल्केश्वर
नोर्थ ईदगाह कालोनी
ओल्ड विजय नगर कालोनी
प्रकाश नगर
प्रेम विहार दयालबाग
प्रोफेसर कालोनी कलमा नगर
पुरानी आबादी मलपुरा
पुष्प कुंज मउ रोड
साकेत नगर
शाहगंज बोदला
शांति कुंज वेस्ट अर्जुन नगर
सिकंदरा
ट्रांस यमुना कालोनी
पिनाहट
एत्मादपुर