आगरालीक्स…आगरा के मेयर नवीन जैन पहुंचे हरीपर्वत चौराहा. लाल बत्ती पर इंजन आफ करने के लिए दिया गुलाब का फूल. कहा—पर्यावरण के लिए जरूरी है. लोग बोले—आगरा में सड़कों की खुदाई से भी है प्रदूषण
लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए किया जागरूक
आगरा के मेयर नवीन जैन इस समय शहर को प्रदूषण मुक्त करने और पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं. 5 अप्रैल को मेयर ने इसके लिए एमजी रोड स्थित स्पीड कलर लैब के सामने मौन व्रत रखकर इसका शुभारंभ किया था. आज बुधवार को मेयर अपने समर्थकों के साथ हरीपर्वत चौराहा पहुंचे. यहां उन्होंने लाल बत्ती होने पर इंजन बंद न करने वालों को इंजन बंद करने की सलाह दी और उन्हें गुलाब का फूल भी दिया. यही नहीं उन्होंने इस दौरान लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए ये अभियान 24 अप्रैल तक चलता रहेगा.
लोग बोले—सड़कों की खुदाई भी कर रहीं शहर को प्रदूषित
इस दौरान आगरालीक्स ने मेयर द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान पर चर्चा की तो लोगों का कहना है कि मेयर द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है वह जरूरी है. लेकिन सिर्फ वाहनों के कारण ही शहर प्रदूषित नहीं हो रहा बल्कि शहर की सड़कों पर हो रही खुदाई भी इसकी सबसे बड़ी वजह है. शहर में जगह—जगह निर्माण कार्य चल रहे है, जिनके कारण धूल उड़ रही है और वातावरण प्रदूषित हो रहा है.