आगरालीक्स…आगरा में आक्सीजन प्लांट चालू करने के लिए दिन-रात चल रहा काम. डीएम हर दिन कर रहे निरीक्षण. 24 घंटे के अंदर चालू होने की आशा.
आगरा के टेढ़ी बगिया स्थित अग्रवाल गैस प्लांट पर इस समय तेजी से काम चल रहा है. आक्सीजन प्लांट चालू करने के लिए लोग दिन और रात यहां काम कर रहे हैं. प्रशासन की नजर यहां पर 24 घंटे लगी रहती है. खुद जिलाधिकारी पीएन सिंह द्वारा हर रोज यहां का निरीक्षण किया जा रहा है और प्लांट के काम को बारीकी से देखा जा रहा है. शनिवार को भी डीएम यहां निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. आशा है कि अगले 24 घंटे के अंदर आॅक्सीजन का ये प्लांट चालू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्लांट के चालू होने से यहां से 1600 सिलिंडर गैस हर रोज मिलेगी.
बता दें कि आगरा सहित पूरे देश में इस समय आक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई शहरों में लोग आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण आक्सीजन की कमी हो गई है. एसएन अस्प्ताल सहित अन्य कोविड अस्पतालों में इसको लेकर हर रोज विवाद हो रहे हैं. हालांकि विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि आगरा में फिलहाल आक्सीजन की कमी नहीं है. एसएन में पर्याप्त आक्सीजन है. लेकिन अगर तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ती है तो किल्लत पैदा हो सती है. आगरा में कई शहरों से आक्सीजन भी मंगाई जा रही है. बीते रोज जमेशदपुर से एक टैंकर आक्सीजन का आया हुआ है.