आगरालीक्स.(Agra News 4th May).. आगरा की पॉश कॉलोनी की एक कोठी में महिला की मौत हो गई, पति मुंबई में और दो बेटे विदेश में है, पडोसी कोठी में जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके, क्या हुआ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, की जयपुरिया सनराइज कॉलोनी शमसाबाद रोड में शारदा देवी अकेली रहती थीं। उनके पति महेश मुंबई में रहते हैं और दो बेटे हैं वे विदेश में हैं। शारदा देवी को चार पांच दिन से बुखार आ रहा था, विदेश से आने वाली फ्लाइट बंद होने से उनके बेटे नहीं आ पाए, मुंबई में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसलिए उनके पति भी आगरा नहीं आ सके।
पडोसियों ने पुलिस को दी सूचना, घर में म्रत मिली शारदा देवी
शारदा देवी घर पर ही इलाज कर रहीं थी, सोमवार को पडोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि शारदा देवी को कई दिन से बुखार आ रहा था, उनकी मौत तो नहीं हो गई है कुछ पता नहीं चल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया
ताजगंज की एकता चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान अपनी टीम के साथ कॉलोनी में पहुंचे। पुलिस कर्मियों को पीपीई पहनाई, घर में घुसे, शारदा देवी म्रत पडी हुई थी, उनके शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखबा दिया है, परिजनों को भी सूचना दे दी है। वे मंगलवार तक नहीं आते हैं तो पुलिस ही उनका अंतिम संस्कार कराएगी।