आगरालीक्स….आगरा में कोरोना कर्फ्यू. लोग निकल रहे बाहर. आटो-रिक्शा भी खूब दौड़ रहे. सवारियों से वसूल रहे मनमाना किराया.
नहीं दिखाई दे रही ज्यादा सख्ती
आगरा में कोरोना कफ्र्यू लगा हुआ है. पहले ये आज यानी मंगलवार सुबह 7 बजे तक था लेकिन प्रदेश सरकार के आदेश पर इसे दो दिन और बढ़ा दिया गया है. ऐसे में आगरा में गुरुवार सुबह तक आंशिक रूप से लाॅकडाउन लगा हुआ है. लेकिन इस दौरान सख्ती कोई ज्यादा नहीं दिखाई दे रही है. सोमवार की तरह मंगलवार को भी लोग अच्छी खासी संख्या में घर से बाहर आते-जाते हुए दिखाई दिए. सड़कों पर खूब वाहन दौड़ रहे हैं. कई लोग तो बिना हेलमेट और बिना मास्क के भी नजर आए.
आॅटो चालक वसूल रहे अधिक किराया
इधर आगरा में कोरोना कफ्र्यू के बाद भी सख्ती कम होने के कारण सवारी वाहन भी खूब दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों की कम संख्या होने के कारण आॅटो और रिक्शा चालक सवारियों से अधिक किराया भी वसूल रहे हैं. मंगलवार को कई आॅटो चालक भगवान टाकीज से रामबाग तक जाने के लिए दस रुपये की जगह 15 रुपये वसूल रहे थे. यही नहीं इसके अलावा अन्य रूटों पर भी आॅटो चालक दौड़ते हुए दिखाई दिए.
बाजार रहे बंद
हालांकि कोरोना कफ्र्यू के कारण शहर के लगभग सभी बाजार पूरी तरह से बंद दिखाई दिए. सिर्फ परचूनी, दूध की डेयरी और मेडिकल की दुकानें ही खुली दिखाई दीं. इसके अलावा अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं. लोगों का आवागमन वैसे तो कम था लेकिन कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए इसे अधिक कहा जा सकता है क्योंकि सरकार का आदेश है कि बिना किसी कारण के लोगों के आने जाने पर पाबंदी रहे.