आगरालीक्स …आगरा में लोग वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं लेकिन वैक्सीन की कमी है। 6 मई को केवल 1176 लोगों के ही वैक्सीन लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है | 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं |उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कराने के बाद भी कोरोना से बचाव करते रहना जरूरी है.टीकाकरण के बाद भी मास्क अवश्य पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें और बार-बार साबुन-पानी से अपने हाथों को साफ करते रहें.
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जनपद में गुरुवार को कोविड-19 टीके की 452 लोगों ने पहली डोज और 724 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कराने के लिए आप कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराने के बाद टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं. इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं.