आगरालीक्स..(.Agra News 10th May) आगरा में कोरोना युवाओं की जान ले रहा है, एक और डाक्टर का निधन, कोरोना काल में 10 डॉक्टरों की हो चुकी है मौत।
आगरा के धाकरान चौराहा स्थित क्लीनिक के संचालक पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ एसपी भारद्वाज को पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड गई, उन्हें मेदांता, गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ डीवी शर्मा ने बताया कि डॉ एसपी भारद्वाज का सोमवार को कोरोना से निधन हो गया। वे 98 बैच के एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर थे, युवा डॉक्टर के निधन से चिकित्सा जगत को बडी क्षति हुई है। आगरा में कोरोना से 10 डॉक्टरों का निधन हो चुका है।
डॉक्टरों का हुआ निधन
एसएन मेडिकल कॉलेजे के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर
एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज