आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra)आगरा के लिए बड़ी खबर. 34 दिन से बंद शहर का ये प्रमुख मार्ग हुआ चालू. आम लोगों को मिली बड़ी राहत. पढ़ें पूरी खबर
आगरावासियों के लिए बड़ी खबर है. दिल्ली गेट से मदिया कटरा वाला मार्ग ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूरा होने के बाद चालू कर दिया गया है. आज सुबह अधिकारियों द्वारा इस रोड का उद्घाटन कर दिया गया. बता दें कि 6 अप्रैल की रात 12 बजे से इस मार्ग को आम लोगों के लिए 10 मई तक के लिए बंद कर दिया गया था. रेलवे के अधिकारियों द्वारा दिन रात काम करके तय समय पर इस मार्ग को चालू कर दिया गया है. बता दें कि इस मार्ग के बंद होने से आगरा के हजारों लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और उन्हें दूसरे वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ रहा था. बता दें कि आगरा-दिल्ली रेल मार्ग स्थित मदिया कटरा रेल ओवरब्रिज की ऊंचाई बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने इसे 6 अप्रैल की रात 12 बजे से ब्लॉक कर दिया था.