आगरालीक्स…(Agra News 11th May)आगरा के एसएन में भाजपा विधायक की पत्नी को बेड न मिलने के आरोप पर सांसद एसपी सिंह ने तहकीकात के बाद एसएन को क्लीन चिट, पार्टी विधायक के आरोप कठघरे में.
जसराना फीरोजाबाद से भाजपा विधायक राम गोपाल लोधी ने वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाए थे कि कोरोना संक्रमित उनकी पत्नी संध्या लोधी की तबीयत बिगडने पर सात मई को एसएन रेफर किया गया। पांच बजे से रात दो बजे तक बेड नहीं मिला, बेड मिलने के बाद किसी ने उनकी पत्नी की तबीयत के बारे में जानकारी नहीं दी। पत्नी को खाना और पानी भी नहीं दिया गया। उनका कहना था कि वीआईपी के साथ ऐसा किया गया तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा।
सांसद एसपी सिंह बघेल पहुंचे एसएन, दी क्लीन चिट
भाजपा विधायक का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला मीडिया की सुर्खिया बन गया, इलेक्ट्रोनिक और प्रिंट मीडिया में मुदृा छाया रहा कि जब विधायक की पत्नी को डीएम द्वारा पफोन करने पर इलाज नहीं मिला तो आम आदमी का क्या होता होगा। सांसद एसपी सिंह बघेल को एसएन प्रशासन ने वीडियो रिकार्डिंग और दस्तावेज दिखाए। इसके बाद उन्होंने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली है।
आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल ने अपनी फेसबुक पर डाली पोस्ट
समाचार पत्रों में छपी खबर माननीय विधायक जसराना की पत्नी को रात 2 बजे बेड उपलब्ध हो पाया था इस खबर पर एसएन मेडिकल कॉलेज जाकर वहा के प्रशासनिक लोगों से बात की। प्राचार्य डॉ संजय काला स्वयं संक्रमित हैं, अतः कार्यवाहक प्राचार्या डॉ ए के आर्या, लॉजिस्टिक इंचार्ज डॉ प्रशांत प्रसाद और उनकी पत्नी का इलाज करने वाले डॉ प्रशांत को बुलाया, तहकीकात करने पर पता चला की 7 मई को एंबुलेंस के साथ उनकी पत्नी 7:20 pm पर पहुंची एवं रेकॉर्ड्स देखने पर पता चला कि 7:48 pm पर उन्हे बेड उपलब्ध हो चुका था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। दूसरे संक्रमण ना हो उन्हें अतः नॉन कोविद हॉस्पिटल के आईसीयू पुष्पांजलि में एडमिट हैं। इस प्रकार की भ्रामक खबरों से जनता हतोत्साहित होती है की जब वीआईपी को बेड उपलब्ध नहीं हो पाया तो हमारा जाना बेकार है। इस समय एसएन मेडिकल कॉलेज में कोविड पॉजिटिव 150 मरीज़ पोस्ट कोविद 100 मरीज़ तथा इमरजेंसी में सस्पेक्टेड कोविड 50 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड मरीजों को देखने वाले देश के सभी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साहस की प्रशंसा एवं आभार।