आगरालीक्स… आगरा के दो बडे कारोबारियों का निधन हो गया। कोरोना काल में डीईआई के कई प्रोफेसर का निधन।
आगरा के गोविंद बुक एजेंसी के संचालक राजकुमार अग्रवाल का बुधवार को निधन हो गया। वहीं, सुरेश चंद्र दिनेश चंद्र साडी वाले के संचालक दिनेश चंद का भी बुधवार को निधन हो गया है।
डीईआई के कई प्रोफेसर का निधन
कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है और कई इस बीमारी के कारण अपनी जान तक गंवा चुके हैं. आगरा के दयालबाग शिक्षण संस्थान को भी इस कोरोनाकाल में कई बड़े झटके लग चुके हैं. डीईआई के कई कर्मचारी और प्रोफेसर कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. दयालबाग के कुछ प्रोफेसर का पिछले दिनों ही निधन हो चुका है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर रजत सेठिया, प्रो. जेएन श्रीवास्तव, प्रो खिमानी, प्रो. केएच राज और प्रो. गुरुप्यारी सत्संगी शामिल हैं. हालांकि इनका निधन किस कारण हुआ इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन कोरोना महामारी का असर डीईआई पर भी देखा गया है. इधर कई प्रोफेसर के निधन से डीईआई के स्टूडेंट्स भी मासूम है.
डॉक्टरों का निधन
कोरोना काल में डॉक्टर का निधन
कोरोना की दूसरी लहर में बडी संख्या में शहर के डॉक्टर, कारोबारी और शिक्षकों का निधन हुआ है। शहर के 10 डॉक्टरों का निधन हो गया है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर
एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज