आगरालीक्स…(13 May 2021 Agra) आगरा में 650 रुपये का पोर्टेबल आक्सीजन सिलेंडर 1500 रुपये में बेचा जा रहा था…शिकायत आने पर पुलिस ने ऐसे दुकानदार को पकड़ा…
आपदा को अवसर बना रहे कुछ लोग
आगरा में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर के कारण कई लोग परेशान हैं. लेकिन इस सबके बीच कुछ लोग इस आपदा को अवसर बनाने की तलाश में लगे हुए हैं. वे कालाबाजारी जैसे काम को अंजाम दे रहे हैं. आगरा पुलिस ने इस पर लगाम लगाने के लिए कोविड एंटी ब्लैक मार्केटिंग स्क्वॉयड का गठन किया है. इसके लिए एक नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर शिकायतें भी आना शुरू हो गई हैं. अभी तक दो लोगों पर इसके तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है. अब आगरा पुलिस ने ऐसे दुकानदार को भी पकड़ा है जो कि 650 रुपये के पॉर्टेबल सिलेंडर को 1500 रुपये में बेच रहा था.
पुलिस पर आई शिकायत तो की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना सदर के प्रभारी निरीक्षण अजय कौशल ने बताया कि शिकायत आई कि शमसाबाद रोड पर एक सर्जिकल की दुकान पर पोर्टेबल सिलेंडर डबल से भी अधिक रेट में बेचा रहा है. इस पर पुलिस ने स्क्वॉयड टीम का गठन किया गया. बताया जाता है कि पुलिसकर्मी दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे और पोर्टेबल सिलेंडर की मांग की. इस पर दुकानदार ने 1500 रुपये में एक सिलेंडर के बताए. पुलिस ने दो सिलेंडर मांगे. इस पर दुकानदार ने तीन हजार रुपये देने को कहा. ग्राहक बनकर आए पुलिसकर्मियों ने रुपये दे दिए और दुकानदार ने उनको इसका बिल भी काटकर दे दिया. सिलेंडर पर एमआरपी 650 रुपये लिखी हुई थी. पुलिस ने तुरंत ही दुकानदार और उसके कर्मचारी को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले आई.
एमआरपी से दोगुने रेट पर बेचा जा रहा था सिलेंडर
पूछताछ में दुकानदार ने बताया कि उसे जितने रुपये में सिलेंडर मिला है उसकी के अनुसार वह बेच रहा है. इस पर थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के लिए औषधि विभाग और बांटमांप विभाग को दी गई है. दोनो विभाग द्वारा इस पर कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल पुलिस ने दुकानदार को पकड़ लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है.