आगरालीक्स…(13 May 2021 Agra) आगरा में बोले सीएम योगी—आक्सीजन की कोई कमी नहीं. कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार. प्रदेश में लगातार घट रहे एक्टिव केस. पढ़ें पूरी खबर
कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का लिया जायजा
आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कोविड 19 की समीक्षा की और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री अलीगढ़ और मथुरा में कोविड 19 की समीक्षा करने के बाद आगरा पहुंचे. यहां पहुंचने पर वह सबसे पहले पथौली पहुंचे और यहां ग्रामीणों से बातचीत की. सीएम यहां का जायजा लेने के बाद सीधे नगर निगम स्थित कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुंचे. यहां पहुंचकर सीएम योगी ने लाइव कंट्रोल रूप से ही आगरा के एसएन अस्पताल और जिला अस्पताल में बने तीन कोविड वार्डों को देखा और मरीजों की स्थिति को देखा.
जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग की बैठक
शाम को सीएम योगी आगरा नगर निगम से सीधे एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित अमेरिकन टीबी विभाग पहुंचे. यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेस की.
आक्सीजन की नहीं कोई कमी
सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है. जरूरी है कि हम लोग जागरूकता मुहिम का साथ दें और नकारात्म्क चीजों से अपनों को दूर रखें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर नियंत्रण जल्द पा लिया जाएगा है. अब आक्सीजन की कोई कमी नहीं है. प्रदेश में केंद्र सरकार की मदद से 1000 टन आक्सीजन हर रोज आ रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 12 दिन के अंदर एक्टिव केसों की संख्या में काफी कमी आई है. हम कोरोना की किसी भी लहर के लिए तैयार हें. जिस तीसरी लहर की बात की जा रही है, उसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है. उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही सामने आती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर तक एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. इसके लिए 240 रैपिड रिस्पांस टीम लगाई गई हैं. उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को घर से बाहर न निकलने को कहा. सीएम योगी करीब साढ़े सात बजे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हो गए.