आगरालीक्स…आगरा में छतों से एक दूसरे के ऊपर पत्थर फेंक रहे युवक. वीडियो वायरल…पढ़िए आखिर क्या है मामला
लोहामंडी के जोशियान मोहल्ले का मामला
आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के जोशियान मोहल्ले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोग एक दूसरे पर छत से पत्थर फेंककर मार रहे हैं. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ले के माहौर और वाल्मीकि समाज में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस पर दोनों पक्षों ने छतों पर खड़े होकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया. दिनदहाड़े पत्थर फिकाई से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गई है. सूचना पर थाना लोहामंडी पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.