आगरालीक्स…(16 May 2021 Agra) आगरा के डीईआई में नये सेशन के लिए शुरू हुई आनलाइन एडमिशन प्रक्रिया. आधिकारिक बेवसाइट खुली. जानिए क्या है अंतिम तिथि…
एडमिशन नोटिफिकेशन भी जारी
आगरा के दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने सत्र 2021—22 के एडमिशन के लिए अपनी आधिकारिक बेवसाइट को चालू कर दिया है. स्टूडेंट्स बेवसाइट पर जाकर एडमिशन की प्रक्रिया को देख सकते हैं.इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गया है जो कि वेबसाइट पर देखा जा सकता है. एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गई है.
ये है वेबसाइट http://admission.dei.ac.in:8088/admissionform/account/getApplicantLoginScreen.htm