आगरालीक्स…(Agra News 18th May) ..आगरा सहित यूपी के लिए कोरोना की नई गाइड लाइन जारी की गई हैं, अब शादी समारोह में 100, 50 की जगह 25 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
आगरा सहित यूपी में शादी समारोह के लिए गाइड लाइन जारी की गईं थी, खुले स्थान पर शादी समारोह में 100 लोग शामिल हो सकते थे, जबकि बंद स्थान पर 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। मगर, ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसकी रोकथाम के लिए नए आदेश जारी किए गए हैं।
शादी में अब 25 लोग ही हो सकेंगे शामिल
नए आदेश के तहत अब शादी समारोह बंद और खुले स्थान में से किसी भी जगह पर हो, लेकिन 25 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। 25 से अधिक लोगों के शामिल होने पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसा कोरोना की रोकथाम के लिए कहा गया है, शादी समारोह में लोगों की संख्या बढ रही है, केस कम होने के बाद शादियों में ज्यादा लोग पहुंच रहे हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ रहा है।