आगरालीक्स…आगरा में अब कुछ ही घंटे तक का है लॉकडाउन. आगे क्या होगी स्थिति, 24 घंटे के अंदर जारी होंगी गाइडलाइंस. जानिए क्या कहना है आगरा के व्यापारियों का.
24 मई तक है आंशिक लॉकडाउन
आगरा सहित पूरे यूपी में इस समय 24 मई तक आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है. अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण यूपी सरकार द्वारा पाबंदियां जारी है. सबसे पहले हर रोज नाइट कफ्र्यू लगाया गया था तो फिर बाद सप्ताह में दो वीकली लॉकडाउन की पाबंदी की गई थीं. संक्रमण पर थोड़ा काबू होता देख प्रदेश सरकार ने 1 मई से आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसमें केवल खाद्यान्न मार्केट, मेडिकल के अलावा जरूरी सामानों की दुकानों को ही संचालित किए जाने की अनुमति है. इनका भी समय निर्धारित किया गया है. अभी 24 मई तक आंशिक लॉकडाउन है. कल यानी शनिवार को आगे की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से गाइडलाइंस आ सकती है. आगरालीक्स से आगरा के प्रमुख एसोसिएशन और व्यापारियों ने अपने विचार साझा किए कि आगे लॉकडाउन रहना चाहिए या नहीं…
व्यापारियों को राहत मिले तो अच्छा होगा: टीएन अग्रवाल
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल का कहना है कि आगरा सहित पूरे यूपी में आंशिक लॉकडाउन के कारण ही कोरोना कंट्रोल में है. सरकार का ये निर्णय अच्छा रहा. लेकिन अब व्यापार भी चलना चाहिए. हमारे ख्याल से शहर में थोड़ा—थोड़ा व्यापार अब खोल देना चाहिए. जिससे कि व्यापारियों को थोड़ी राहत मिले. उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि कुछ बाजार खोलने से एकदम भीड़ उमड़ पड़ेगी, क्योंकि किराना, खाद्यान्न और पैकेजिंग के मार्केट पहले से ही खुले है. अगर अन्य व्यापारियों को भी राहत मिले तो ये अच्छी बात होगी. बाकी शासन से जो भी आदेश आएगा उसका व्यापारी पूरी तरह से सहयोग करेंगे.
50 प्रतिशत स्टाफ की अनुमति के साथ खुले मार्केट: रोहिन हेमदेव
आगरा ज्वेलर्स एसोसिएशन के सचिव रोहिन हेमदेव का कहना है कि अच्छी बात है कि आगरा सहित पूरे यूपी में कोरोना पर धीरे—धीरे कंट्रोल हो रहा है. आगरा में हर दिन केस भी 100 से कम आ रहे हैं. अगर शासन और प्रशासन चाहे तो सर्राफा मार्केट को 50 प्रतिशत स्टाफ की अनुमति के साथ खोलने की अनुमति मिलनी चाहिए. इससे व्यापारियों के साथ काम करने वाले लोगों को भी राहत मलेगी.
प्रोटोकॉल के साथ खुले कपड़ा मार्केट: आरके नैयर
आगरा के गारमेंट्स एसोसिएशन के आरके नैयर का कहना है कि अगर 24 मई के बाद पाबंदियां जारी रहेंगी तो ये अच्छी बात होगी लेकिन अगर बाजारों को खोलने की अनुमति मिलती है तो ये बहुत अच्छी बात होगी. इनका कहना है कि लॉकडाउन काफी पॉजिटिव रहा. कोरोना के केस कम हुए हैं. अगर सरकार आगे एक सप्ताह के लिए और बढ़ाना चाहती है तो अच्छी बात होगी. हालांकि कपड़ा मार्केट का समर सीजन तो पूरी तरह से पहले ही चौपट हो चुका है. फिर भी अगर प्रिकोशन के साथ बाजार खोलने की अनुमति मिले तो ये भी राहत भ्ररी बात होगी.
एक सप्ताह और बढ़े पाबंदी: रमेश बाधवा
आगरा होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के रमेश बाधवा का कहना है कि सरकार द्वारा ताजमहल को पहले ही 31 मई तक बंद रखने के आदेश हैं. ऐसे में अगर होटल इंडस्ट्री को खोलने की अनुमति मिल भी जाती है तो कुछ खासा फायदा नहीं होगा, क्योंकि ताजमहल बंद है तो पर्यटक यहां नहीं आएगा. इनका कहना है कि मेरे ख्याल से जिस तरह से कोरोना पर धीरे—धीरे काबू पाया जा रहा है उसे देखते हुए अभी आंशिक लॉकडाउन को बढ़ाना चाहिए.