आगरालीक्स…(18 June 2021 Agra News) आगरावासियों के लिए जरूरी खबर. शहर का सबसे बिजी रोड 15 दिन के लिए हो रहा है बंद. जानिए क्या है कारण और रूट डायवर्जन भी देखिए
21 जून से 5 जुलाई तक के लिए हो रहा बंद
आगरावासियों के लिए जरूरी खबर है. 21 जून से सरकार अनलॉक 2 के जरिए लोगों को राहत दे रही है. लेकिन 21 जून से आगरा का व्यस्ततम मार्ग कहलाने वाला सेंट जॉन्स से लोहामंडी मार्ग 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. यानी 21 जून से सेंट जॉन्स होकर लोग लोहामंडी की ओर न जा सकेंगे और नही आ सकेंगे. इसका कारण आगरा का नगर निगम है. दरअसल, आगरा नगर निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा 21 जून से 5 जुलाई तक सेंट जॉन्स—लोहामंडी मार्ग पर शहजादे लाल, अनिल कुमार जैन के सामने एवं शाही मस्जिद के पास नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इस कार्य को देखते हुए 21 जून से 5 जुलाई तक सेंट जोन्स चौराहा से लोहामंडी चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा.
आगरा पुलिस द्वारा इस संबंध में रूट डायवर्जन भी जारी किया गया है. जानिए क्या है रूट डायवर्जन
- सेंट जोन्स से लोहामंडी की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन हरीपर्वत चौराहा होकर देहली गेट से मदिया कटरा होकर लोहामंडी की ओर जा सकेंगे.
- इसी तरह लोहामंडी से सेंट जोन्स की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मदिया कटरा से देहली गेट होते हुए हरीपर्वत चौराहा से एमजी रोड होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.