आगरालीक्स.(.Agra News 24th July) अच्छी खबर , आगरा से मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद, दिल्ली के लिए फ्लाइट हो रही शुरू, जुलाई से आगरा से चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर के कारण आगरा से मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा बंद कर दी गई थीं लेकिन अब जुलाई से एक बार फिर से इन शहरों के लिए इंडिगो की फ्लाइट्स शुरू हो रही हैं. हालांकि अभी तक आगरा से बेंगलोर की फ्लाइट लगातार चालू है. आगरा से बेंगलोर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चालू है. इसके अलावा आगरा से दिल्ली के लिए भी फ्लाइट सेवा दोबारा से चालू कराने की बात हो रही है. बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट गोवा से वाया आगरा होते हुए दिल्ली जाती थी, लेकिन कोविड के कारण इस फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया. ऐसे में इसके भी दोबारा से चालू होने की उम्मीद है.
एयरपोर्ट के टेंडर को लेकर हुई बैठक
बता दें कि सांसद, आगरा एवं आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता मे मंगलवार को आगरा एयरपोर्ट पर आगरा हवाई अड्डा सलाहाकार समिति की बैठक हुई. इसमें सलाहकार समिति के सदस्यों के अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन, पुलिस और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एयरलाइन्स, वायुसेना और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगरा में एयरपोर्ट हवाई पर सिविल एनक्लेव को धनौली, अभयपुरा और बल्हेरा गांवों की जमीन पर शिफ्ट करने का लटका चला आ रहा प्रकरण शीघ्र निस्तारित होगा. प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए ढाई साल पहले टाटा ग्रुप का दिए गये 325 करोड़ के टेंडर की समय अवधि पूरा होने के बाद अब दोबारा टेंडर होगा. बैठक में एयरपोर्ट निदेशक ए ए अंसारी, एयरफोर्स प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार खुनेजा, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम, अपर नगर आयुक्त अधिकारी उपस्थित थे.