Sunday , 22 December 2024
Home टॉप न्यूज़ Agra on the way to metro city: 13000 bike and four times more car sale in Last 3 months in Agra..#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra on the way to metro city: 13000 bike and four times more car sale in Last 3 months in Agra..#agranews

आगरालीक्स…(10 July 2021 Agra News) यकीनन चौंक जाएंगे आप. आगरा में पिछले 3 महीने में 13 हजार से ज्यादा बाइकें बिकी हैं. कार भी चार गुना अधिक खरीदी गईं. पढ़ें कौन सा वाहन कितना हुआ सेल…

लोगों का मानना—अपना वाहन सबसे सुरक्षित
आगरा में पेट्रोल और डीजल के दाम भले ही सौ के करीब पहुंच रहे हों लेकिन लोग अपना वाहन होने पर ही ज्यादा विश्वास कर रहे हैं. कोरोना काल ने लोगों को अपने और अपने परिवार के बचाव के लिए हर तरह से सोचने को मजबूर किया है. ऐसे में लोगों का रुझान पब्लिक ट्रांसपोर्ट से हट रहा है. अधिकतर लोग अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करने पर ही विश्वास कर रहा है.

13 हजार से अधिक बाइकें तो कार 24 सौ से ज्यादा बिकीं
लोगों में अपनी गाड़ी खरीदने का सबसे ज्यादा असर कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देखने को मिला है. आंकड़े खुद आपको चौंका सकते हैं लेकिन ये बिल्कुल सच आंकड़े हैं. आगरा में बीते तीन महीने यानी 1 अप्रैल 2021 से 8 जुलाई 2021 तक 13659 दोपहिया वाहन यानी बाइकें और स्कूटर बिके हैं. वहीं कार खरीदने की संख्या में भी पिछले साल की तुलना में चार गुना अधिक बढ़ोतरी हुई है. 1 अप्रैल 2021 से 8 जुलाई 2021 तक आगरा में 2406 कार की बिक्री हुई है. पिछले साल यानी वर्ष 2020 में अप्रैल से जुलाई के चार महीनों में आगरा में बाइकें—स्कूटर 8863 सेल हुए थे जबकि इस दौरान मोटर कार 671 लोगों ने खरीदी

1 अप्रैल से 8 जुलाई 2021 तक इतने वाहन बिके
बाइकें—स्कूटर 13659
मोटर कार 2406
एग्रीकल्चरल ट्रैक्टर 608
गुड्स कैरियर 197
मोपेड 195
थ्री व्हीलर (मालवाहक) 99
ई रिक्शा 79
थ्री व्हीलर यात्री 44

पॉजिटिव रही आटो इंडस्ट्री
कोरोनाकाल का भले ही अधिकतर व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा हो लेकिन आटो इंडस्ट्री पर इसका पॉजिटिव असर रहा. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के पीक में भी कार खरीदने की डिमांड अच्छी खासी रही. आगरा में आटो मोबाइल्स डीलर्स के अनुसार इस समय 100 से ज्यादा बुकिंग रोजाना कार की हो रही हैं. कारों की बिक्री अभी नहीं बल्कि पिछले साल भी कोरोना की पहली लहर में अच्छी खासी देखने को मिली थी. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे की वजह से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से परहेज कर रहे हैं और ऐसे में वह अपने आने—जाने के लिए स्वयं का वाहन इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं.

मिडिल क्लास ने ज्यादा की कारों की खरीदारी
कोरोना काल में कार की सेल बढ़ाने में मिडिल क्लास का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. उन्होंने अपने आने—जाने के लिए कार लेना ही ज्यादा मुनासिब समझा है. कारों में अधिकतर 5 सीटर ही, है जो कि 7 से 8 लाख तक के बजट में मिल जाती हैं. कार सेल्स से जुड़े लोगों के अनुसार कोरोनाकाल में उन लोगों ने कार ज्यादा खरीदी हैं जो कि भविष्य में कार लेने की योजना बना रहे थे. इनमें मिडिल क्लास सबसे आगे है. उन्होंने अपनी रेंज के अनुरूप कार खरीदी हैं. इनमें फाइनेंस सुविधा का लाभ लेकर उन्हें ज्यादा आसान हुआ है.

पुरानी कारों की बिक्री भी बढ़ी
नई कार खरीदना ही नहीं बल्कि सेकेंड हैंड कार की भी बिक्री इस समय खूब हो रही है. लोग अपने बजट के अनुरूप कार को खरीद रहे हैं. जो लोग नई कार अफोर्ड नहीं कर सकते हैं वो सैकेंड हैंड कार में अपनी रुचि दिखा रहे हैं. इससे किफायती दाम में नई कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों ने बढ़े दाम की नई कारों को खरीदने का जगह कम दाम में सेकंड हैंड कारें अधिक खरीदीं.

सीएनजी कार की भी जबर्दस्त मांग
इधर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों का रुझान सीएनजी कार की तरफ भी बढ़ा है. इसकी सबसे अधिक डिमांड दिख रही है. शहर में अब सीएनजी पेट्रोल पंप की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कस्टमर्स इसीलिए सीएनजी कारों की अधिक डिमांड कर रहे हैं. डिमांड की बात करें तो अधिकतर शोरूम पर सीएनजी कारों की वेटिंग भी चल रही है. कस्टमर्स भी अपनी पसंद की कारों की एडवांस बुकिंग करा रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बजाय निजी साधनों पर जोर देने लगे हैं. इससे छोटी-बड़ी सभी गाड़ियों की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है. कार की डिमांड लगातार बढ़ रही है.
अभिषेक गुप्ता, जीएम, केटीएल

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Woman live in Canada molested in Hotel by Gym trainer, FIR lodge#Agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कनाडा की युवती के साथ जिम ट्रेनर...

बिगलीक्स

Agra News : 8 new cases of dengue in Agra #agra

आगरालीक्स.. Agra News : आगरा में सर्दी में डेंगू के मरीज मिल...

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...