आगरालीक्स…(14 July 2021 Agra News) आगरा के एसएन की ओपीडी में भीड़ पहुंच रही है. परेशान न होइए—फोन पर भी लें परामर्श. टेलीमेडिसिन ओपीडी शुरू. देखें ये है टाइमिंग और ये हैं नंबर
ओपीडी में देखी जा रही लोगों की भीड़
आगरा के एसएन अस्पताल की ओपीडी में इस समय लोगों की भीड़ पहुंच रही है. अपने मरीजों को दिखाने के लिए यहां पर तीमारदारों को परेशान होता देखा जा सकता है. सुबह से ही ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइन देखी जा रही है. जिन लोगों का पर्चा बन जाता है वह चिकित्सकों से सलाह ले लेते हैं लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे लोग होते हैं जिनका पर्चा नहीं बन पाता है और वे वापस लौटने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए अस्पताल की ओर से अब टेलीमेडिसिन ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है.
ये है टाइमिंग और ये हैं नंबर
एसएन की टेलीमेडिसिन ओपीडी में सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक फोन पर ले सकते हैं परामर्श
मेडिसिन विभाग- 9045281466, 9045290421
सर्जरी -9045271466
वक्ष एवं क्षय रोग -9045240421
हड्डी रोग- 9045071466
चर्म रोग -7310640421
स्त्री एवं प्रसूति रोग -9045171466
बाल रोग- 9045329042
मानसिक रोग- 9557891482, 05622986077
नेत्र रोग- 8979829042
ईएनटी -9557891628
दंत रोग -7457891612
बुधवार को इतने लोग पहुंचे
बता दें कि एसएन की ओपीडी में सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक पर्चे बनाए जाते हैं. यहां मरीजों को देखने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक का रखा गया है लेकिन अब टेलीमेडिसिन के जरिए लोग दोपहर दो बजे तक डॉक्टरों से फोन पर संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं. बुधवार को एसएन की ओपीडी में 674 मरीज पहुंचे.
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- Agra today news
- Agra update news
- Agra: Now consult doctors over phone#agranews
- OPD agra
- OPD in AGra
- OPD start in agra
- Sarojani naidu medical college agra
- SN Hospital agra
- SN Medical College Agra
- SN OPD agra
- Telemedicine OPD agra
- Telemedicine OPD started in SN