आगरालीक्स…(29 July 2021 Agra News) आगरा में घूमने—फिरने वाला मौसम है. वीकेंड के लिए बन रहे प्लान. लोग ताजमहल, आगरा फोर्ट, सीकरी देखना चाहते हैं, लेकिन हो रहे मायूस…
मौसम सुहाना है, घूमने वाला
बुधवार को हुई बारिश के बाद से मौसम एकदम बदल गया है. आगरा में मौसम अब सुहाना है. गर्मी से राहत है तो ऐसे में लोग घूमने—फिरने के लिए भी निकल रहे हैं. बच्चों की जिद भी सामने आ गई है कि हमें वीकेंड पर घूमने जाना है. युवाओं में भी मौसम का लुत्फ उठाना का क्रेज है. गुरुवार को इसका नजारा भी देखने को मिला. ताजमहल और आगरा फोर्ट सहित सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी पर लोगों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली. लोग स्मारकों पर मौसम का आनंद लेते हुए नजर आए. मौसम ठीक है तो फैमिली में लोग वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. किसी की पसंद आगरा के स्मारक हैं तो किसी की पसंद ब्रज के मंदिर हैं.

ताजमहल कल से बंद
जो लोग वीकेंड पर ताजमहल सहित अन्य स्मारक आगरा फोर्ट और सीकरी देखने का प्लान बना रहे हैं वो मायूस हैं. क्योंकि ताजमहल कल से यानी शुक्रवार से तीन दिन के लिए बंद हो जाएगा. शुक्रवार को जहां ताजमहल की साप्ताहिक बंदी का दिन है तो वहीं शनिवार और रविवार को प्रदेश में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस के तहत बंदी रहती है. इसके कारण ताजमहल सहित सभी स्मारक भी शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं.
ब्रज के मंदिरों में भीड़
ताजमहल सहित स्मारक बंद होने पर लोग अब ब्रज के मंदिरों की ओर रुख कर रहे हैं. मौसम ठीक होने पर कोई ठाकुर जी के दर्शन करना चाहता है तो कोई बरसाने की राधा रानी के. कोई प्रेम मंदिर देखने की इच्छा रख रहा है तो कोई इस्कॉन मंदिर.