आगरालीक्स(07th August 2021 )… राजस्थान के दौसा में हुए सड़क हादसे में आगरा के दो व्यक्तियों की मौत हो गई। सभी खाटू श्याम के दर्शन को बस से जा रहे थे।
टायर बदलते समय हुए हादसा
आगरा के लोग निजी बस से खाटू श्याम के दर्शन करने को राजस्थान से जा रहे थे। बस में 50 श्रद्धालु थे। दौसा के सैंथल में बाछड़ी तिराहे के पास बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक ने बस सड़क किनारे खड़ी कर दी। उसमें सवार लोग बाहर आ गए। तभी एक खलासी समेत एक अन्य व्यक्ति टायर बदल रहा था। उसी समय पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी।
खलासी समेत एक श्रद्धालु की मौत
हादसे में खलासी समेत एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए। अन्य घायलों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को जयपुर रेफर किया गया है।
लोहिया नगर के नितिन की मौत
पुलिस के मुताबिक, हादसे में नितिन मित्तल निवासी लोहिया नगर और वेद प्रकाश शर्मा निवासी मालवीय नगर की मौत हो गई। राजू अग्रवाल निवासी नगला बस्सी थाना न्यू आगरा, आदित्य अग्रवाल निवासी रावतपाड़ा, अंकित गोयल निवासी शाहगंज, आशू शर्मा निवासी जीवनी मंडी, विमल अवस्थी निवासी इटावा, उनकी बेटी अनन्या व बेटा हर्ष गंभीर घायल हो गए।