आगरालीक्स(04th September 2021 Agra News)… चांदी कारोबारी से 43 लाख रुपये लूट के मामले में फरार निलंबित असिस्टेंट कमिश्नर और वाणिज्यकर अधिकारी पर एक और मुकदमा. दोनों पर हैं 50—50 हजार का इनाम.
मथुरा के चांदी कारोबारी से की थी लूट
बता दें कि मथुरा के गोविंदनगर निवासी चांदी कारोबारी प्रदीप अग्रवाल से 30 अप्रैल को लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लूट हुई थी। मामले में आरोपी वाणिज्यकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार और वाणिज्यकर अधिकारी शैलेंद्र कुमार पर मुकदमा लिखाया गया था। तब से ही ये दोनों फरार हैं। शासन ने उनको निलंबित कर दिया था। उन पर आईजी नवीन अरोरा ने 50—50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उनके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। इसके बाद भी ये दोनों आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए।

पुलिस ने दर्ज कराया मुकदमा
अब पुलिस ने अपनी ओर से अजय कुमार निवासी इंदिरा नगर लखनऊ हाल निवासी फिनिक्स पुष्पविला गार्डेनिया अपार्टमेंट और शैलेंद्र कुमार निवासी चंदौली हाल निवासी अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट के खिलाफ थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कोर्ट के आदेश के उल्लंघन की धारा लगाई गई है। बता दें कि मामले में पुलिस ने नामजद सिपाही संजीव कुमार और चालक दिनेश को जेल भेज दिया था।