आगरालीक्स…(Agra News 9th September). नपुंसक कहने पर आगरा की महिला डॉक्टर की हत्या करने वाले देवर की मौत, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमडी की थी और कैंसर विशेषज्ञ थीं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और रेडियोथैरेपी डिपार्टमेंट से एमडी करने के बाद डॉ सपना गुप्ता ने वाराणसी निवासी एमबीबीएस के बैच मेट डॉ अंजनी दत्ता से शादी की थी। डॉ अंजनी दत्ता के पिता रजनीकांत दत्ता कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं। इसी साल 21 जुलाई को वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के चंद्रिका नगर कॉलोनी स्थित दत्ता डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉ सपना गुप्ता की उनके देवर अनिल दत्ता ने हथौडे से ताबडतोड वार कर हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद सिगरा थाने में पहुंचकर समर्पण कर दिया था। पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।

हत्यारोपी देवर की मौत
डॉ सपना गुप्ता के हत्यारोपी अनिल दत्ता की जेल में बंद थे, उनकी तबीयत खराब चल रही थी। इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था, इलाज के दौरान मौत हो गई।
नपुंसक कहने पर की थी हत्या
डॉ सपना गुप्ता की 21 जुलाई को हत्या कर दी थी, हत्यारोपी देवर थाने पहुंच गया था, उसने पुलिस को बताया था कि उनसे और उनके भाई से भाभी डॉ सपना गुप्ता नपुंसक कहती थी, इससे गुस्से में आकर हत्या कर दी। परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था।
आगरा में रहता है परिवार
डॉ सपना गुप्ता मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं, उनके भाई का एसएन के बाहर मेडिकल स्टोर है और परिवार आगरा के दयालबाग में रहता है। उनकी दो बेटी हैं।