आगरालीक्स(10th September 2021 Agra News)। सोने की कीमतों में आज भी गिरावट जारी. जानिए आज क्या रहा भाव. 47 हजार से नीचे बना रहा सोना सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है। शुक्रवार को भी सोना 47 हजार रुपये से नीचे रहा। वायदा बाजार में सोने के भाव की आज भी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सोना सुबह 46,938 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला, जो बढ़कर 47,082 पर पहुंच गया। दोपहर तक गिरकर 46,973 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। चांदी में चमक चांदी में आज तेजी का रुख रहा। सुबह चांदी 64,001 रुपये प्रति किलो पर खुली, जो 64,598 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। दोपहर को फिर गिरावट के साथ दोपहर तक 64,150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। ज्वैलरी के रेट सर्राफा बाजार में आज ज्वैलरी के रेट कल की अपेक्षा तोड़े महंगेरहे। बाजार में आज ज्वैलरी के रेट इस प्रकार रहे। 22 कैरेट 4,603 रुपये प्रति ग्राम 18 कैरेट 3,820 रुपये प्रति ग्राम 14 कैरेट 3,042 रुपये प्रति ग्राम नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।
