आगरालीक्स(12th September 2021 Agra News)… डेंगू का स्ट्रेन 2: बच्चों के फेफड़ों में भरा पानी. दिमाग में सूजन. लिवर भी प्रभावित. साढ़े तीन साल से ऊपर के बच्चे चपेट में.
एसएन में भर्ती बच्चे
एसएन मेडिकल कॉलेज में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाल रोग विभाग के डॉ. नीरज यादव ने बताया कि बच्चों के लिए डेंगू का स्ट्रेन—2 खतरा बना हुआ है। यह स्ट्रेन दिमाग, फेफड़े और लिवर को प्रभावित कर रहा है। बच्चों के दिमाग में सूजन आ रही है। करीब 70 फीसदी बच्चों में यह समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि फीरोजाबाद से भी बच्चे एसएन में भर्ती हैं। एसएन कॉलेज के बाल रोग विभाग के डेंगू वार्ड में ही 36 बच्चे भर्ती हुए। इनमें फीरोजाबाद के सबसे अधिक बच्चे हैं।

तेज बुखार से बच्चे शॉक में
अभी हाल ही में आईसीएमआर ने रिसर्च में डेंगू के इस स्ट्रेन की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसी स्ट्रेन के चलते 14 बच्चों के दिमाग में सूजन मिली। लिवर भी प्रभावित मिला है। उल्टी के साथ फेफड़े और पेट में पानी भरा मिला। तेज बुखार के कारण बच्चे शॉक में चले गए। इलाज से ही ये ठीक हो रहे हैं।
साढ़े तीन साल से अधिक के बच्चे
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक जो डेंगू प्रभावित बच्चे भर्ती हुए हैं, उनकी उम्र साढ़े तीन साल से 15 साल है। इनको उल्टी और बुखार था। लिवर में सूजन मिली। उन्होंने बताया कि इस स्ट्रेन के कारण दिमाग में रक्तस्राव होता है।