आगरालीक्स… आगरा में रिवॉल्वर के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर सुर्खियों में आई कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा का एसएसपी ने इस्तीफा किया मंजूर, इंस्टाग्राम पर फालोअसर 38500 हो गए हैं।
आगरा के थाना एमएम गेट में तैनात कानपुर निवासी महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा का 24 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में बैंकग्राउंड म्यूजिक चल रहा था, प्रिंयका मिश्रा यह पुलिस यूनिफार्म में रिवॉल्वर लेकर यह कहते हुए दिखाई दे रहीं थी के पंजाब हरियाणा तो बेकार ही बदनाम है, रंगबाजी देखनी है तो आओ कभी उत्तर प्रदेश में।
वीडियो वायरल होने के बाद किया था लाइन हाजिर
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिपाही प्रियंका मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था और उनके इंस्ट्राग्राम पर लोगों के कमेंट आने लगे थे। इससे वे परेशान हो गईं और 12 दिन पहले उन्होंने एसएसपी मुनिराज जी को इस्तीफा भेजा था।
इस्तीफा हुआ मंजूर, 38500 हुए फालोअर्स
उनका वीडियो वायरल होने के बाद फालोअर्स बढने लगे थे, फालोअर्स तीन हजार से बढकर 38500 तक पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को एसएसपी मुनिराज जी ने सिपाही प्रियंका मिश्रा का रविवार को इस्तीफा मंजूर कर लिया है।