आगरालीक्स(15th September 2021 Agra News)… आगरा में आज सुबह आधे शहर में नहीं आया पानी. लोग परेशान. आज भी…
एमबीबीआर प्लांट बंद
आगरा में आज सुबह आधे शहर को पानी नहीं मिला। विद्युत आपूर्ति 16 घंटे से अधिक तक बाधित रहने पर सिकंदरा स्थित गंगाजल और एमबीबीआर प्लांट बंद है। ऐसे में यहां से पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। स्थिति यह हो गई कि अफसरों ने फोन उठाना बंद कर दिया।

सिकंदर से बाईंपुर के बीच हुआ फॉल्ट
बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को सिकंदरा क्षेत्र में बारिश हुई थी। इसके बाद सिकंदरा से बाईंपुर के बीच कहीं फॉल्ट हो गया। इसके बाद से ही प्लांट बंद हो गए। जल संस्थान के अफसरों ने भी डीवीवीएनएल के अफसरों से बात की लेकिन 16 घंटे बाद भी किसी ने सुध नहीं ली। हालांकि देर रात में ही आवासीय क्षेत्र की आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी। लेकिन प्लांट की विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। इस कारण आज सुबह भी बंद रहे।
फॉल्ट ठीक होते ही शुरू होगा प्लांट
जल संस्थान के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह तक फॉल्ट ठीक न होने के कारण
आपूर्ति शुरू नहीं हुई थी। ऐसे में सिकंदरा, बोदला, शाहगंज, लोहामंडी, लॉयर्स कॉलोनी, संजय प्लेस, तोता का ताल, केदारनगर, आवास विकास कॉलोनी, खंदारी, बापू नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, जगदीशपुरा समेत अन्य इलाकों में पानी नहीं आया। फॉल्ट ठीक होते ही प्लांट शुरू हो जाएगा तो आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।