आगरालीक्स….( Agra News 18th September )आगरा में आज स्थानीय अवकाश है, कोर्ट से लेकर सरकारी कार्यालय बंद हैं, स्कूल कॉलेज भी बंद हैं, अब सोमवार को खुलेंगे।
हजरत अबुल उल्लाह उर्स पर आगरा में 18 सितंबर को शनिवार को स्थानीय अवकाश है। इसके चलते कोर्ट से लेकर सरकारी कार्यालयों में छुटटी है, अगले दिन रविवार है। ऐसे में अब सरकारी कार्यालय दो दिन बाद सोमवार को खुलेंगे। आज और कल सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
स्कूलों में भी छुटटी
उधर, मौसम के बदले मिजाज और यूपी के कई जिलों में तेज बारिश होने के बाद प्रदेश के स्कूल और कॉलेज 17 और 18 सितंबर को बंद कर दिए गए हैं। आगरा में भी स्कूल बंद हैं, अब स्कूल भी सोमवार को खुलेंगे। इस तरह आगरा में वीकएंड पर लोग जमकर मस्ती कर सकेंगे।
अपने परिवार को दें समय
सरकारी कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी से लेकर आनलाइन और आफलाइन क्लास ले रहे छात्र परेशान हैं। ऐसे में जरूरी है कि दो दिन अपने घर परिवार को समय दें, अपने परिवार के साथ क्वालिटी समय गुजारें और रिश्तेदारों से संपर्क करें।