Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Jam became the biggest problem in Agra, the noise of vehicles everywhere#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Jam became the biggest problem in Agra, the noise of vehicles everywhere#agranews

आगरालीक्स…(25 September 2021 Agra News) आगरा में इस समय जाम सबसे बड़ी समस्या बना है. जहां देखो वहां जाम. शहर के 15 मार्ग जो इस समय सबसे ज्यादा जाम से जूझ रहे…जानिए

जाम और उसमें फंसे वाहनों का शोर
आगरा में इस समय लोगों की सबसे बड़ी समस्या जाम बना हुआ है. हाइवे हो, एमजी रोड या फिर शहर के मुख्य मार्ग..हर ओर जाम का झाम लगा हुआ है. जाम में फंसे वाहनों का शोर ही सुनाई देता है. सुबह और शाम होते ही मार्गों पर जाम लगना शुरू हो जाता है. बड़े वाहन रेंग—रेंग कर चलते हुए दिखाई देते हैं. हाईवे पर भले ही कई ओवरब्रिज बना दिए गए हों लेकिन अभी भी सबसे ज्यादा जाम हाइवे पर ही दिखाई दे रहा है.

खंदारी से आईएसबीटी मुश्किलों भरा सफर
फिलहाल तो सबसे ज्यादा खंदारी से आईएसबीटी को पार करना वाहन चालकों के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल भरा सफर हो रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह आईएसबीटी पर बन रहा ओवरिब्रज है. खंदारी से आने वाले बड़े वाहन और छोटे वाहन यहां आकर जाम के झाम में फंस जाते हैं. यहां से किसी तरह पार होते हैं तो सिकंदरा पर जामकर उन्हें जाम में फंसना पड़ जाता है.

एमजी रोड पर भी यही कंडीशन
यही हाल कुछ एमजी रोड व अन्य मार्गों का है. एमजी रोड का भगवान टाकीज चौराहा हो या फिर हरीपर्वत, नालबंद हो या फिर साईं की तकिया. चौराहों पर वाहनों की कतारें ही दिखाई देती हैं. रेड सिग्नल होने पर ये लाइनें बढ़ जाती हैं. हालात ये हैं कि जब तक ग्रीन लाइट होती है तब तक कुछ ही वाहन निकल पाते हैं. ऐसे में इन चौराहों पर लोगों को दो से तीन बार रेड लाइट होने के कारण चौराहों पर ही फंसना पड़ रहा है. इसके अलावा मदिया कटरा हो या फिर बोदला, रामबाग हो या फिर टेढ़ी बगिया, बिजलीघर हो या फिर बालूगंज..हर ओर जाम ही जाम दिखाई देता है.

मेट्रो निर्माण कार्य से भी जाम
आगरा में ताजगंज क्षेत्र स्थित फतेहाबाद रोड पर इस समय आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. इसके कारण यहां का मार्ग काफी सकरा हो गया है जिसके कारण यहां से निकलने वाले वाहनों को रेंग—रेंग कर ही जाना पड़ता है. ताज व्यू चौराहा से टीडीआई मॉल तक यही कंडीशन बनी रहती है.

शहर के ये एरिया सबसे ज्यादा जाम से जूझ रहे
आईएसबीटी मार्ग
सिकंदरा
रामबाग
भगवान टाकीज
टेढ़ी बगिया
बोदला
कारगिल पेट्रोल पंप
शाहगंज
बिजलीघर
मदिया कटरा
देहली गेट
हरीपर्वत
सेंट जॉन्स
सदर
रकाबगंज

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...