आगरालीक्स…आगरा आया भूखा सांड. ‘फेमस फूड ब्लॉगर पूजनीति सिंह’. इन रेस्टोरेंट्स में खाया खाना और कहा—वाह आगरा. देखें वीडियो
देश के फेमस फूड ब्लॉगर भूखा सांड ने आगरा में दस्तक दी है. पूजनीत सिंह उर्फ भूखा सांड ने आगरा के रेस्टोरेंट्स में खाना खाया और यहां के खाने को बहुत खास बताया. पूजनीत सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम के माध्यम से ब्लॉगिंग की दुनिया में तूफान ला दिया है, जिसके आज 770K से अधिक फॉलोअर्स हैं. पूजनीत सिंह को केवल एक भोजन प्रेमी कहना, इनकी सफलता के साथ न्याय नहीं होगा. पूजनीत सिंह आज बेहतरीन खाने की समीक्षा करने के एक विशेषज्ञ बन गए हैं. उन्हें अलग-अलग जगहों पर जाना और अलग-अलग व्यंजनों का स्वाद लेना पसंद है.
पूजनीत सिंह शनिवार और रविवार को आगरा में आए और इस दौरान उन्होंने 3cs cafe, सरदार जी मलाई चाप, गोपालदास पेठे वाले, बालूगंज स्थित फेमस कचौड़ी की दुकान और पहलवान की मशहूर बिरयानी खाने पहुंचे. उन्हें आगरा के खाने का टेस्ट काफी पसंद आया. रेस्टोरेंट्स की स्पेशल डिशेस का उन्होंने स्वाद लिया और उसका रिव्यू किया. सरदार जी मलाई चाप के शोभित और 3cs cafe के पुल्कित गुप्ता ने उनका स्वागत किया.
सरदार जी कुकिंग शौकीन ने खाने को बताया खास
पूजनीत सिंह के अलावा फूड ब्लॉगर सरदार जी कुकिंग शौकीन भी आगरा आए और उन्होंने भी पूजनीत सिंह के साथ आगरा के खाने का स्वाद लिया. कई प्रकार के स्वादों ने उन्हें भी प्रभावित किया और इसके लिए उन्होंने यहां के खाने की तारीफ भी की.