A former income tax officer’s daughter-in-law died in Agra from Corona#agranews
आगरालीक्स…(17 May 2021 Agra) आगरा में पूर्व आयकर अधिकारी की पुत्रवधु का कोरोना से निधन. तीन अस्पतालों में कराया इलाज लेकिन नहीं ठीक हुई हालत
तीन अस्पतालों में कराया उपचार
आगरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने लोगों को तेजी से अपना शिकार बनाया. इसके कारण आगरा में अभी तक कई लोग अपन जिंदगी तक खो चुके हैं. सोमवार को आगरा में पूर्व आयकर अधिकारी आरसी अग्रवाल की पुत्रवधु रजनी अग्रवाल का भी कोरोना से निधन हो गया. दयालबाग के राममोहन विहार में रहने वाली रजनी अग्रवाल पत्नी अनिल अग्रवाल बीते 1 मई को कोरोना संक्रमित हुई थीं. परिजनेां ने इन्हें इलाज के लिए सबसे पहले न्यू लाइफ हॉस्पिटल कालिंदी विहार में भर्ती कराया. यहां हालत ठीक न होने पर इन्हें हाइवे स्थित पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां भी हालत में सुधार न होने पर इन्हें अरतौनी स्थित मूलचंद अस्पताल ले जाया गया. सोमवार को हृदयगति रुक जाने के कारण इनका यहां उपचार के दौरान निधन हो गया.
धर्म परायण महिला थीं रजनी अग्रवाल
दयालबाग के राममोहन विहार में रहने वाली रजनी अग्रवाल धर्म परायण महिला थीं. क्षेत्र के कई धार्मिक आयोजनों में इनकी भूमिका सबसे आगे हुआ करती थी. सोमवार को इनके निधन पर इनका अंतिम संस्कार पोइयाघाट स्थित शमशान घाट पर किया गया. इनके पति अनिल अग्रवाल ने मुखाग्नि दी. परिवार में इनके दो बेटे पीयूष अग्रवाल और नवीन अग्रवाल हैं. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है.