A new material than can save the sun’s energy for months#Agraleaks
आगरालीक्स….रिसर्च में वैज्ञानिकों ने खोजा ऐसा पदार्थ, महीनों सूर्य की ऊर्जा को सहेज सकेंगे. इस तरह से कर सकेंगे उपयोग.
पृथ्वी पर विकास के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है ऊर्जा और इस ऊर्जा की सबसे ज्यादा पूर्ति विद्युत से होती है, लेकिन विद्युत को एकत्र करना मुश्किल है. गर हम जीवाश्म ऊर्जा का उपयोग ज्यादा करते हैं तो इससे हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है और पर्यावरण का संतुलन बिगडने लगता है. इसलिए मनुष्य को अक्षत या शाश्वत ऊर्जा की ओर उन्मुख होना पडेगा. इसके साथ ऊर्जा का संग्रहित करने के कारगर उपाय भी करने होंगे. इस दिशा में बडी रिसर्च चल रही है. हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा पदार्थ खोजा है जो चार माह तक विद्युत का भंडारण कर सकता है.
कैसे बनाया गया यह पदार्थ
वैज्ञानिक शोध में पता चला है कि एमओएफ यानि मैटल आर्गेनिक फ्रेमवर्क में कार्बन अधारित गुण होते हैं, जो धातु के आयनसे संबंध स्थापित कर अपनी संरचना बनाते हैं. छिद्रयुक्त होने के कारण एमओएफ दूसरे अणुओं के साथ मिलकर कम्जोजिट मेटेरियल बना सकते हैं. शोधकर्ताटों ने जब प्रकाश को अवशोषित कने वाला यौगिक एजोबैन्जीन के अणुओं को मिलाया तो उसके बाद बना कम्जोजिट मेटेरियल अल्ट्रा वयलेट प्रकाश से मिलने वाली ऊर्जा को छोडने से पहले चार माह तक सामान्य तापमान पर संग्रहित किया जा सकता है. अभी तक जो पदार्थ उपलब्ध है वह कुछ दिनों तक ही प्रकाश को सहेज सकते हैं.
अवस्था बदलने वाले पदार्थ जैसा है एमओएफ
ब्रिटैन की लेनकास्टर यूनिवर्सिटी के मैटेरियल केमिस्ट विज्ञान के प्रमुख जॉन ग्रिफिन के मुताबिक, यह पदार्थ अवस्था बदलने वाले पदार्थ की तरह काम करता है. इस पदार्थ की खासियत यह है कि यह सीधे सूर्य से ही स्वतंत्र ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है.
एमओएफ में एंजोबेंजीन की भूमिका
एंजोबेंजीन एक फोटो स्विच की तरह काम करता है जो एक मोलिक्यूलर मशीन होती है जो प्रकाश और ऊष्मा पर प्रतिक्रिया करती है. पराबैंगनी प्रकाश में अणु एमओएफ के छिद्रों के फ्रेमवर्क में ही अपना आकार बदल लेते हैं और कारगर ढंग से ऊर्जा को एकत्र कर लेते हैं. इस कम्पोजिट एमओएफ पदार्थ को गर्म करने से इसमें से ऊर्जा तेजी से ऊष्मा के रूप में निकलती है जो इतनी गर्म होती है कि वह दूसरे पदार्थों या उपकरणों को गर्म कर सकती है.
कैसे होगा इसका उपयोग
व्यावसायिक रूप् से अभी इस पदार्थ का उपयोग नहीं किया गया है, लेकनि इसे घरों और दफ्तरों को अतिरिक्त गर्मी प्रदान करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है. ग्रिफिन का कहना है कि इस पदार्थ के साथ किसी भी तरह के चलायमान या इलेक्ट्रिक हिस्से नहीं हैं, जिससे इसके भंडारण में नुकसान हो. यही नहीं इस ऊर्जा के उपयोग के दौरान भी कोई बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता. उन्हें विश्वास है कि भविष्य में ऐसे पदार्थ बना लिए जाएंगे जो ज्यादा ऊर्जा का भंडारण कर सकें.