Abhishek Bachchan is shooting for ‘Dasvi’ in Agra Central Jail, Corona infected found in Jail# agranews
आगरालीक्स…आगरा सेंट्रल जेल में एक मिला कोरोना संक्रमित..जेल में कैदी बनकर शूटिंग कर रहे हैं अभिषेक बच्चन.
अभिषेक बच्चन ने की शूटिंग
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, पॉलिटिकल कॉमेडी फिल्म ‘दसवीं’ की शुटिंग शुरू करने के लिए अभिषेक आगरा आ चुके हैं और सोमवार सुबह वे शूटिंग स्थल सेंट्रल जेल भी पहुंचे और उन्होंने यहां पर यूनिट के सदस्यों के साथ पूजा भी की. बताया जाता है कि अभिषेक शनिवार रात को ही आगरा पहुंच चुके थे और वह फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में ठहरे रहे. रविवार को वो पूरे दिन कमरे में ही रहे. इधर सोमवार को कारागार पहुंचने पर उनके साथ अंदर और बाहर भी बाउंसर का सख्त घेरा रहा. फिल्म का निर्देशन डेब्यूटेंट तुषार जलोटा करेंगे. मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा निर्मित, फिल्म आज के समाज में शिक्षा के महत्व को उजागर करेगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा यामी गौतम और निमरत कौर भी हैं.
सेंट्रल जेल में शूटिंग की अनुमति मिली
बताया जाता है कि शनिवार को फिल्म की एक टीम आगरा पहुंच गई थी और उसने सेंट्रल जेल में शूटिंग को लेकर सेट भी तैयार करना शुरू कर दिया था. प्रोडक्शन टीम को शासन से सेंट्रल जेल में शूटिंग के लिए अनुमति पहले ही मिल चुकी है. यहां पर फिल्म के कलाकारों के अलावा टीम के करीब 100 लोग शामिल होंगे.
सेंट्रल जेल में कैदी मिला संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को आगरा सेंट्रल जेल के 35 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोई लक्षण नहीं है. उसे जेल के ही आइसोलशेन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
शूटिंग का हिस्सा नहीं है जेल के कैदी और स्टाफ
मीडिया रिपोटर्स के अनुसार अभिषेक स्टारर दसवीं फिल्म की शूटिंग आगरा सेंट्रल जेल में चल रही है लेकिन इस फिल्म का हिस्सा न तो सेंट्रल जेल के कैदी होंगे और न ही स्टाफ. फिल्म की यूनिट के सदस्य ही जेल में कैदी और स्टाफ की भूमिका निभाएंगे.