आगरालीक्स ..आगरा में बडी कार्रवाई, शराब के ठेके से आबकारी इंस्पेक्टर ही अवैध शराब बिकवा रहीं थी, आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह को सस्पेंड कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में एक आडियो वायरल हुआ, यह आडियो आबकारी विभाग के सर्किल तीन की इंस्पेक्टर नीलम सिंह और शराब के ठेकेदार सरनाम सिंह का बताया गया। इसमें अवैध शराब की बिक्री देसी ठेके से कराने को लेकर बातचीत थी, आबकारी इंस्पेक्टर के घर 30 पेटी शराब भी रखी हुई थी।
डीएम की रिपोर्ट पर किया सस्पेंड
इस मामले में डीएम एनजी रवि कुमार ने जांच के बाद शासन को रिपोर्ट भेज दी। आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने आबकारी इंस्पेक्टर नीलम सिंह को निलंबित कर दिया है।
सुकून मॉडल शॉप सील
जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार रात को मॉडल शॉपों पर छापा मारा। सुकून मॉडल शॉप पर छापा मारा, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मॉडल शॉप रात 10 20 बजे के बाद भी खुला हुआ था, उसे सील कर दिया है।
रूफ टॉप में लाइसेंस बिना शराब परोसने पर होगी कार्रवाई
आगरा में नया कल्चर डेवलेप हुआ है, रूफ टॉप पर खुले रेस्टोरेंट में देर रात तक पार्टी हो रही है, इनमें लाइसेंस के बिना शराब परोसी जा रही है, इसे लेकर सख्ती की गई है।