आगरालीक्स…(26 December 2021 Agra News) आगरा में दो दिन में 70 हजार के करीब पर्यटकों ने किया ताजमहल का दीदार. रविवार को भी सुबह से शाम तक लगी रही पर्यटकों की लाइन
आगरा में क्रिसमस और उसके अगले दिन यानी आज रविवार को दो दिन की छुट्टियां ताजमहल के लिए किसी सुनहरे दिनों से कम नहीं साबित हुईं. दो दिन में रिकॉर्ड 70 हजार के करीब पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. रविवार को भी सुबह से ताजमहल पर लोगों की भीड़ लगी रही. सुबह से शाम तक पर्यटक लाइन में ही दिखाई दिए. आंकड़ों के अनुसार रविवार को 33747 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. इनमें 250 के करीब विदेशीपर्यटक भी हैं. वहीं आगरा किला, सिकंदरा सहित अन्य स्मारकों पर भी अच्छी खासी पर्यटकों की भीड़ लगी रही.

सुबह पांच बजे से लग रही भीड़
सर्दी का मौसम भले ही हो लेकिन ताजमहल देखने की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. सुबह पांच बजे ही लोग ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी 33791 लोगोंने ताजमहल का दीदार किया. इसके अलावा वीआईपी मेहमानों और ग्रुप में आने वाले लोगों के कारण ये आंकड़ा 35 हजार के करीब है.