आगरालीक्स…आगरा—दिल्ली हाइवे पर फरह महुवन टोल प्लाजा पर एक्सीडेंट, कई गाड़ियां टकराईं. 12 लोग घायल
आगरा दिल्ली हाइवे स्थित फरह टोल प्लाजा पर आई कई गाड़ियां टकरा गईं, जिनमें 12 लोग घायल हो गए हैं.टोल बूथ पर हुए इस हादसे में ब्रज दर्शन कर एमपी जा रहे परिवार के लोग घायल हुए हैं. टोल पर तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक टेंपों को टक्कर मारी जो कि आगे अन्य दो वाहनेां से जा भिड़ा. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. हादसे के कारण करीब आधा घंटे तक यातायात भी प्रभावित रहा.
रविवार दोपहर करीब एक गजे महुअन टोल के बूथ संख्या सात पर तीन वाहन खड़े थे. इनके पीछे मैजिक थी. तभी मथुरा की ओर से तेज गति से आए ट्रक ने टाटा मैजिक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मैजिक आगे खड़े वाहनों से टकरा गई इससे टोल बैरियर ओर चारों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक में सवार एक दर्जन सवारी घायल हो गईं.