आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक एक्सीडेंट, तीन लागों को ट्रैक्टर ने रौंदा. एक की मौके पर मौत दो गंभीर रूप से घायल
आगरा में दर्दनाक एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है तो वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. हादसा थाना चित्राहाट के गांव नगला ईमली के पास हुआ है. सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को आलू से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतक का नाम श्रीकृष्ण निवासी गांव दशहरी थाना जसवंत नगर जिला इटावा है तो वहीं घायल दो अन्य बलराम और सोनू निवासी गांव पुरा झाख थाना जैतपुर हैं. इधर हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक माके से ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. पुलिस कार्रवाई कर रही है.