अगरालीक्स…तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारकर पैदल चल रहे पति—पत्नी को कुचला. दो की मौत. आगरा मंडल के मथुरा में हुआ दर्दनाक हादसा
आगरा मंडल के मथुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. सोमवार दोपहर को छाता—गोवर्धन रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पैदल जा रहे पति—पत्नी को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार सहित पति—पत्नी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में बाइक सवार तथा महिला की मौत हो गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार्रवाई कर रही है.
मृतक बाइक सवार का नाम भगवान दास निवासी गांव भरनाखुद बरसाना बताया जा रहा है. वहीं मृतक महिला का नाम विमलेश है जो कि अपने पति संजय के साथ पैदल खेत पर जा रही थी. संजय की हालत भी गंभीर बनी हुई है. इधर घटना के बाद कार चालक कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने कार जब्त कर ली है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्जकिया जाएगा. कार चालक की तलाश की जा रही है.