आगरालीक्स…कौन था वो, यमुना एक्सप्रेस वे पर रातभर शव को रौंदते रहे वाहन. सुबह पुलिस ने खुरचकर उठाए अवशेष, पास में पड़े थे प्लास्टिक के जूते…
आगरा—नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह पुलिस को एक क्षत—विक्षत शव मिला है. शव बुरी तरह से सड़क पर चिपका हुआ था जिसकी हालत देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने सड़क से खुरचकर शव के अवेशष इकट्ठे किए और मोरचरी के लिए भेजा है. शव के पास प्लास्टिक के जूते पड़े हुए मिले हैं.
आज सुबह पुलिस को यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर क्षेत्र में नोएडा से आगरा की ओर माइल स्टोन 79 के पास एक शव पड़े होने की जानकारी मिली. रात को किसी वाहन से उसकी मौत हो गई थी, लेकिन कोहरे के कारण वाहनों को नहीं दिखाया गया और रातभर वाहन शव के ऊपर से निकलते रहे जिसके कारण शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था. शव के पास प्लास्टिक के जूते मिले हैं. पुलिस ने संभावना जताई है कि शव किसी मजूदर का प्रतीत हो रहा है.