Accident of couple riding bike. Wife died on the spot…#firozabadnews
आगरालीक्स…बाइक सवार पति—पत्नी का एक्सीडेंट. पत्नी की मौके पर मौत
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले में रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार पति पत्नी चपेट में आ गए. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति बुरी तरह से घायल है. उसे सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
यहां का है मामला
घटना मटसेना थाना के खरसोली गांव की है. टिंकू अपनी पत्नी सरोज के साथ आज बाइक से शिकोहाबाद स्थित बालाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. गांव से निकलते ही खरसोली रोड पर किसी वाहन ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में सरोज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि टिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. जानकारी पर परिजन भी अस्पताल आ गए. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.